
बिहार विधानसभा पंचम सत्र: पहले दिन की सुरक्षा तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
पटना – बिहार विधानसभा के पंचम सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सत्र के दौरान विधि-व्यवस्था, आगंतुकों की सुविधा, और यातायात प्रबंधन सुचारु रूप से संचालित हो। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
इस मौके पर पटना पुलिस, बिहार पुलिस, गृह विभाग, कैबिनेट सचिवालय विभाग समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे। राज्य सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि आगामी सत्र शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।
यह निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के तहत किया गया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे और जनता का विश्वास संस्थाओं में और मजबूत हो।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार
मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार
PIB बिहार, मंडलायुक्त कार्यालय, पटना