शहर-देहात कांग्रेस का संयुक्त विरोध प्रदर्शन, पैदल मार्च कर सरकार से आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान
शहर-देहात कांग्रेस का संयुक्त विरोध प्रदर्शन, पैदल मार्च कर सरकार से आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से निकाय चुनावों को टालने, जबरदस्ती स्मार्ट मीटर के नाम से आमजन के जेबों पर डाका डालने, और पूरे राजस्थान में खासतौर से बीकानेर में जिस तरह कानून व्यवस्था लचर हुई है अपराधी बेखौफ घूम रहे है उसके खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया गया और भाजपा सरकार को चेतावनी दी गई। संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि देहात जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में बीकानेर और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जिस तरीके से अलोकतांत्रिक व्यवहार कर रही हैं संविधान की धज्जियां उड़ा रही है उसके खिलाफ किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस पुरजोर तरीके से जनता के हितों की रक्षा करना कांग्रेस का कर्तव्य है उसको निभायेगी।
देहात जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से आमजन के खिलाफ तानाशाही तरीके से जबरदस्ती स्मार्ट मीटर के नाम से लूट करना चाहती है उसको बर्दास्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष अनूपगढ़ विधायक जिला कांग्रेस प्रभारी सिमला नायक ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है, अपराधी खुले आम बहन बेटियों को छेड़ रहे है, लूटपाट कर रहे है लेकिन भाजपा सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई है जैसे इनका अपराधियों के साथ कोई याराना हो।
वरिष्ठ नेता पूर्व काबिना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं महिलाओं और किसान विरोधी सरकार है, इनका सिर्फ एक ही ध्येय है किस तरीके से गरीबों को लुटा जाए और इसके लिए हर वो योजनाएं लागू कर रही है जिससे गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों के बचत को अपने खाते में डाला जाए लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि खनन माफियायों और भू माफियाओं से घिरी ये सरकार सोचती है कि राजस्थान में वो जैसा चाबुक चलाएगी चल जायेगा ये इसकी भूल है जब कांग्रेस के सामने गौरे नहीं टीके तो चोरों की औकात ही क्या है।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्थानीय पंचायत राज संस्थाओं को भी कमजोर करने का कार्य कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पेयजल बिजली और सड़क आमजन का मौलिक अधिकार है लेकिन भाजपा राज में ये तीनों वस्तुएं जैसे आमजन के लिए है ही नहीं बदहाल सड़के और बेमियादी बिजली कटौती आमजन का जीवन दूभर कर दिया है।प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा राज में गांव गरीब किसान की हालात बड़ी दयनीय हो गई है उसमें भी बिजली का झटका इनकी कमर तोड़ रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भूल कर रही है कि वो जैसा चाहेगी वैसा राजस्थान में कर लेगी और गरीबों दलितों को कुचलकर इनका शोषण करेगी तो ये मुगालता छोड़ दे।
लूणकरणसर प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मुंड ने कहा कि आने वाले समय में अगर जनविरोधी निर्णयों को वापिस नहीं लिया गया तो भाजपा सरकार के खिलाफ गांव गांव ढाणी ढाणी विरोध प्रदेश किया जाएगा।प्रवक्ता पूनमचंद भादू ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन सभा को प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, मूलाराम भादू, सचिव साजिद सुलेमानी, डूंगरगढ़ नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, हरिराम बाना, विक्रम स्वामी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, पक्षिम विधानसभा समन्वयक सद्दाम हुसैन, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी जवाहर बाल मंच प्रदेश संयोजक अरुण व्यास, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरू चौधरी, जिला महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड़, यूथ अध्यक्ष भंवर कूकना ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार से आर पार की लड़ाई का ऐलान किया।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच, युथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, इंटक, एनएसयूआई मंडल कांग्रेस विभाग और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने अपनी कार्यकारिणी सहित भागीदारी निभाई।