महिलाओं ने अर्धनग्न हो कर किया धरना प्रदर्शन । एसईसीएल कुसमुंडा।प्रदर्शन
कुसमुंड द्वारा जमीन ले कर नौकरी देने से मुकर रहे प्रशासन के खिलाफ महिलाएं अर्धनग्न स्थिति में किए धरना।
महिलाओं ने अर्धनग्न हो कर किया धरना प्रदर्शन।
एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा गांव वासियों के जमीन का अधिग्रहण कर उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिए थे लेकिन ग्रामीण जन 2 सालों से मुख्य कार्यालय से लेकर के सभी अधिकारियों के पास अपनी अधिग्रहण किए हुए जमीन के बदले secl में नौकरी मांगते हुए दर ब दर भटक रहे है, लेकिन कोई भी शासन प्रशान इन ग्रामीणों का एक भी नहीं सुन रहे थे, ऐसे में तंग आ कर
ग्रामीण महिलाओं ने अर्धनग्न होकर एसईसीएल के मुख्य ऑफिस में धरना का प्रदर्शन करने आए। एक तरफ सरकार नारी की सम्मान के लिए काम कर रहे हैं करके अपना ढोंग बताते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस महिलाओं को अपनी हक मांगने के लिए अपनी कपड़ा को भी उतारना पड़ रहा है इससे हमारे देश में और हमारे राज्य में महिलाओं के प्रति शासन प्रशासन की स्तर का पता चलता है।
दिल दहला देने वाले यह सनसनीखेज समाचार कोरबा जिला के कुसमुंडा एसईसीएल का है, इसके बाद भी अभी तक प्रशासनिक अधिकारी अपनी चुप्पी साधे हुए है।
वहीं प्रशासन व्यस्था की बात करे तो इस धरने से घबरा कर सुरक्षा व्यस्था बढ़ा लिया है और कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिए है।वहीं इन महिलाओं का कहना है कि यदि हमारे मांगे पूरी नहीं होते है तो हम इसी अवस्था में ही दिल्ली मुख्यकार्यालय में भी धरना प्रदर्शन करेंगे।
अब बात ये है कि क्या हमारे शासन ,प्रशाशन व्यस्था का इतना बुरा हाल है कि अपने ही जमीन के बदले अपने हक मांगने के लिए अब महिला को इस अवस्था में कार्यालय आना पड़ गए। उसमें भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है ।