ग्राम पंचायत कुली की बस स्टैंड धूल से भरा हुआ है।
एनटीपीसी सीपत की राखड़ कोयले की डस्ट से आसपास के गांव वाले परेशान।
एनटीपीसी सीपत की राखड़ कोयले की डस्ट से आसपास के गांव वाले परेशान।
बिलासपुर क्षेत्र में स्थित सीपत एनटीपीसी जिसमें कोयला और राखड़ के लिए ट्रक 24 घंटे चलते रहते हैं और इन्हीं ट्रक के वजह से आसपास के सभी गांव की रोड लाइन खराब हो गए हैं इतना ही नहीं बल्कि इस रोड लाइन पर चलना मुश्किल हो गया है हर दिन एक्सीडेंट होता रहता है फिलहाल इस रोड में चल पाना कितना मुश्किल हो रहा है कि पूरे रोड रखड़ की धूल से भर जाते हैं जिसे सामने से या पीछे से आ रहे गाड़ी दिखाई नहीं देते जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाते हैं और आसपास के गांव वालों को रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रहे हैं तस्वीर में यह दिख रहे नजारा
सीपत, लूथरा, खम्हारिया होते हुए कुली ग्राम पंचायत की बस स्टैंड की तस्वीर है जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि रोड मानो कोहरा से भरा हुआ हो, बादल जैसे दिख रहे है। वास्तव में यहां सीपत
एनटीपीसी से निकला हुआ डस्ट राखड़ है जिसका परिवहन आसपास के गांव में सीमेंट की ईंट बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट करते हैं तो पूरा डस्ट रास्ते में गिरते हुए आते हैं और यही डस्ट धूल के साथ मिलकर के आसपास के खेतों में पेड़ पौधों में घरों में और यात्रियों की परेशानी का कारण बनते है।