Bhopalब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशसहायता

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने ग्राम पंचायत माडूमर में महेन्द्र सागर तालाब को भरने वाली पुनर्जीवित चैनल का किया निरीक्षण

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने ग्राम पंचायत माडूमर में महेन्द्र सागर तालाब को भरने वाली पुनर्जीवित चैनल का किया निरीक्षण
—-

रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज ग्राम पंचायत माडूमर में महेन्द्र सागर तालाब को भरने वाली पुनर्जीवित चैनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में हो रही बारिश के दौरान महेन्द्र सागर तालाब में आवश्यकतानुसार पानी आ जाने पर माडूमर से पुनर्जीवित चैनल से पानी को पुराने चैनल से जमडार नदी में डाइवर्ट करने का निर्णय लिया। श्रोत्रिय ने कहा कि बारिश के बाद माडूमर में एक गेटेड संरचना बनायेंगे, जिससे अगले वर्ष आवश्यकतानुसार पानी को महेन्द्र सागर तालाब/जमडार नदी में भेजा जा सकेगा।।

Tikamgarh Madhya Pradesh News @ Bureau Chief Muhammad Khwaja

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button