
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एफ सेक्टर पार्क में शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूटी सवार दो अपराधियों ने तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के समय पार्क में कई लोग टहल रहे थे। गोलियों की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
- घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक देशी कट्टा और खोखा भी बरामद हुआ है।
- फायरिंग के पीछे की मंशा की जांच जारी
- पटना सदर एसडीपीओ-1 अभिनव ने बताया कि घटनास्थल से कट्टा बरामद होने के बाद फायरिंग की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना करीब शाम सात बजे की है। स्कूटी सवार दो युवक पार्क में दाखिल हुए, स्कूटी खड़ी कर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी और फिर फरार हो गए। बदमाशों के पास हथियार होने के चलते कोई उनका पीछा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। - जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। देर रात तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही।