ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद सीएमओ शिवि उपाध्याय एवं चेयरमैन प्रतिनिधि ने अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा कर जाने हालात, की समुचित व्यवस्था

 

पलेरा। नगर में लगातार पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद बड़े सुबह ही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वर्मा पार्षद अभय मोर के द्वारा बारिश से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया गया। बारिश के कारण वार्ड नंबर 11 में कुछ जगह जल भराव की स्थिति बनी जिसके लिए अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इसके अलावा अन्य जगह तालाब नाला का भी निरीक्षण कर यहां के हालात देखें एवं हो रही अति वृष्टि के हालात से निपटने हेतु कर्मचारियों अधिकारियों से विचार विमर्श किया।दोपहर में लगातार हो रही बारिश के चलते खाई नाला के पास की गजाधर तालाब से पानी निकासी हेतु जेसीबी एवं नगर परिषद के अमले द्वारा साफ सफाई की गई। वहीं खरगापुर मार्ग स्थित मन्नू तलैया की फूटी बधान पर जेसीबी से मिट्टी डाल पानी रोका गया। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ शिवी उपाध्याय भी मौके पर मौजूद रहीं।

Tikamgarh Madhya Pradesh News @ Bureau Chief Muhammad Khwaja

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button