छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

4 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत भैंसतरा गांव बलौदा में सन्नाटा

स्कूल से आने के बाद खेलने गए थे, कुछ देर बाद खोज बिन करने पर मिला डबरी में डूबा हुआ। इनमें से 2 सगी भाई बहन है ।

शनिवार 12 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद। घर आए और घर से खेलने के लिए निकले, घूमते हुए यह चारों डबरी के तरफ चले गए और डबरी तालाब में डूब कर चार बच्चों की मौत हो गई जिसमें से दो सगे भाई बहन थे यह घटना जांजगीर चांपा जिले के ग्राम भैंसतरा बलौदा ब्लाक की है शनिवार 12 जुलाई को या घटना हुआ जिसमें चारों बच्चे खेलते हुए डबड़ी तालाब के तरफ गए जब बहुत देर तक बच्चे घर नहीं आए तो इसकी खोज खबर ली गई तब चारों बच्चे की डूब कर मौत हो गई थी घटना से गांव में सन्नाटा सा छा गया ग्राम भैंसतरा निवासी भागीरथी श्रीवास की नव वर्षीय पुत्री पुष्पांजलि श्रीवास 5 वर्षीय पुत्र तुषार श्रीवास जो दोनों सगे भाई बहन हैं सहित जीवन केवट की 4 वर्षीय पुत्री ख्याति केवट दुर्गेश यादव की 8 वर्षीय पुत्री अंशिका यादव

मृतक बच्चे की तस्वीर इन चारों बच्चों का एक साथ तालाब में डूबने से मौत हो गया इसकी खबर परिजनों ढूंढते हुए जब तालाब के पास आए तो उनके कपड़े वहां पर थे जिससे उनको पता चला कि बच्चे इसी तालाब में डूबे हुए हैं जिससे गांव में मातम सा छा गया। माता-पिता सहित सभी का रो-रो करके बुरा हाल हो गया इसमें पुष्पांजलि व तुषार श्रीवास सगे भाई बहन थे और अब भागीरथी का केवल दो ही बच्चे थे दोनों का तालाब में डूबने से मौत हो गया तो अब उनके कोई बच्चे नहीं हैं।
12 जुलाई को लगभग दोपहर 3:00 बजे गांव के एक व्यक्ति ने इसकी सूचना गांव वालों को दिए जिससे देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण वहां मौके पर पहुंच गए और बच्चों के शव बाहर निकाले सभी को इलाज के लिए नजदीक सीएचसी बलौदा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तहसीलदार व अन्य अधिकारी सीएचसी पहुंचे मृतकों के पंचनामा की कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

REPORTER NILKANTH YADAV Bilaspur,Janjgir Chhattisgarh News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button