बिहार
Trending

बाढ़ अंचल कार्यालय का अजीबोगरीब कारनामा: “ब्लूटूथ नॉइस” के नाम से जारी हुआ प्रमाण पत्र, फोटो में भी ब्लूटूथ

बिहार के बाढ़ अंचल कार्यालय में लापरवाही की हद पार करते हुए एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने नाम पर “ब्लूटूथ नॉइस”, माता-पिता के नाम पर “ईस्ट वुड” दर्ज करते हुए आवेदन दिया और फोटो के स्थान पर ब्लूटूथ डिवाइस की तस्वीर लगा दी। हैरानी की बात यह है कि बिना किसी जांच या सत्यापन के कार्यालय ने उसी आधार पर उसका प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया।

प्रमाण पत्र में साफ़ तौर पर “ब्लूटूथ नॉइस” नाम अंकित है, जबकि माता-पिता के नाम में “ईस्ट वुड” लिखा गया है। फोटो में भी किसी व्यक्ति की जगह एक ब्लूटूथ डिवाइस की तस्वीर लगी है।

जब इस विषय में आवेदनकर्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह जानबूझकर किया ताकि यह पता चल सके कि प्रमाण पत्र निर्गत करने से पहले कोई जांच की जाती है या नहीं। उनका उद्देश्य सिस्टम की खामियों को उजागर करना था।

वहीं, इस मामले में जब अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुंगेर में भी हो चुका है ऐसा मामला:

इससे पहले मुंगेर जिले में भी ऐसा ही एक हास्यास्पद मामला सामने आया था, जहाँ सदर प्रखंड कार्यालय ने एक “सोनालिका ट्रैक्टर” के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। उस प्रमाण पत्र में ट्रैक्टर की फोटो और नाम साफ़ दिखाई दे रहा था, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी का कारण बना।

प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल:

लगातार इस तरह के मामलों के सामने आने से स्पष्ट है कि आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया में भारी लापरवाही हो रही है। यह न केवल सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि प्रमाण पत्र की विश्वसनीयता पर भी संदेह उत्पन्न करता है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button