
सुपौल, बिहार – साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपौल जिले के साइबर थाना ने एक साइबर ठगी मामले में पीड़िता की पूरी ठगी गई राशि वापस दिलवाकर सराहनीय कार्य किया है। जिले की निवासी बीबी हसीना के साथ साइबर अपराधियों ने ₹2,89,000 की ठगी कर ली थी।
पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर थाना, सुपौल में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही साइबर थाना की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तकनीकी माध्यमों का उपयोग करते हुए संबंधित बैंक और डिजिटल भुगतान संस्थाओं से संपर्क साधा। सतत प्रयासों के बाद अधिकारियों को सफलता मिली और पीड़िता के खाते में पूरी ठगी गई राशि वापस करा दी गई।
इस कार्रवाई के बाद बीबी हसीना ने पुलिस विभाग और साइबर थाना की कार्यशैली की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आम जनता को साइबर अपराध से सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी अज्ञात नंबर से आए कॉल, मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें। उन्होंने यह भी अपील की कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो तुरंत नजदीकी साइबर थाना या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
जागरूक रहें, सतर्क रहें — साइबर ठगों से बचें।