गुमशुदा व्यक्ति की तलाश – मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक वनांचल एक्सप्रेस से अचानक लापता
धनबाद/भागलपुर। एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक, जिसका नाम प्रसनजीत कुमार है, बीते दिनों अचानक वनांचल एक्सप्रेस से लापता हो गया। युवक की उम्र 34 वर्ष है, रंग गोरा, और कद लगभग 5 फीट 5 इंच बताया गया है।
परिजनों के अनुसार, प्रसनजीत कुमार को इलाज हेतु रांची ले जाया जा रहा था। वह भागलपुर स्टेशन से वनांचल एक्सप्रेस में सवार हुआ था। ट्रेन के सिजुआ (धनबाद) स्टेशन पर सिग्नल के अभाव में अनिर्धारित रूप से रुकने के दौरान वह अचानक ट्रेन से उतरकर भाग गया और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्रसनजीत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे परिजन अत्यंत चिंतित हैं। वे लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं और आमजन से सहयोग की अपील कर रहे हैं।
यदि किसी सज्जन को यह युवक कहीं दिखाई दे तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें:
📞 91 99939 686
पता:-ग्राम – छतहारा, पोस्ट – जौठोर जमुआ, थाना – अमरपुर, जिला – बांका (बिहार)
परिजनों ने निवेदन किया है कि मानवता के आधार पर प्रसनजीत की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके।