बिहार
Trending

नकली दवा मामले में मंत्री जिवेश कुमार का इस्तीफा मांगा

नकली दवा मामले में मंत्री जिवेश कुमार का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का हमला : नकली दवा मामले में मंत्री जिवेश कुमार का इस्तीफा मांगा

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। शनिवार को सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री जिस दवा कंपनी के निदेशक हैं, उसकी टैबलेट को गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं पाया गया है और राजस्थान की अदालत ने मंत्री समेत 9 लोगों को नकली दवा मामले में दोषी ठहराया है।

सुप्रिया ने कहा कि ऐसे गंभीर मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद जिवेश कुमार मंत्री पद पर बने हुए हैं, जो डबल इंजन सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ऐसे दोषी मंत्री को संरक्षण दे रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोलर से भी सवाल किया कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई? कितनी छापेमारी की गई और क्या सैंपल लिए गए?

प्रवक्ता ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए खेमका हत्याकांड और मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता की हत्या का ज़िक्र किया और कहा कि बिहार में निवेश का माहौल खत्म होता जा रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि एनडीए शासन में महिलाओं और दलित-पिछड़ों पर अपराध में 300% से अधिक की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “एनडीए सरकार दामाद आयोग बना रही है और नेताजी के खोए कुत्ते खोज रही है।”
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया को-ऑर्डिनेटर अभय दुबे, प्रवक्ता राजेश राठौड़ सहित कई नेता मौजूद थे।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button