पटना सिटी में भाकपा माले का प्रदर्शन, बिहार बंद को लेकर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
पटना सिटी, 9 जुलाई — बिहार बंद के समर्थन में आज भाकपा (माले) ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता त्रिपोलिया, गायघाट, खाजेकला, भगत सिंह चौक, रामबाग मार्केट, चौक थाना मोड़ और मोर्चा रोड सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर उतर आए।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बंद का व्यापक असर स्थानीय बाजारों और यातायात पर देखा गया। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर यह बंद जरूरी था और आम लोगों का समर्थन मिलने से यह सफल भी रहा।
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित हुआ।