महिलाओं पर अश्लीलता को लेकर परशुराम सेना ने सीओ से की करवाई कि मांग
महिलाओं पर अश्लीलता को लेकर परशुराम सेना ने सीओ से की कार्रवाई की मांग
कैंम्पियरगंज परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक त्रिपाठी एवं राकेश रोशन थानाध्यक्ष सिंह से मिलकर सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर अश्लील वीडियो डालने वाले एवं दबंगई करने वाले युवक के विरुद्ध रासुका लगा कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा
जिस पर क्षेत्राधिकारी ने जांच कराकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शिकायती पत्र देकर प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय ने कहा कि थाना क्षेत्र के ग्राम नवापार निवासी मनोज कुमार पुत्र परदेशी के विरुद्ध क्षेत्र की महिलाओं तथा विशेष रूप से ब्राह्मण महिलाओं को लेकर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर अश्लील गाने चला कर उन्हें अपमानित करने वाले युवक के विरुद्ध क्षेत्र की महिलाओं एवं उनके परिजनों में रोष व्याप्त हो गया है जिसपर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।