स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरुकता रैली*
*स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरुकता रैली*
आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को जारा गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवा, कम्पोजिट विद्यालय जारा , एस एस बी,पुलिस ने सयुंक्त रुप से किया। जिसका शुभारंभ एस एस बी, ए एच टी यु प्रभारी अजीत तालुकदार.प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, कोतवाली सोनौली के उप निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह.के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में बच्चों ने दफ्ती में स्लोगन को बोलकर बच्चा मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पहले पढाई बाद में कमाई के माध्यम से गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। कि अब स्कूल खुल गया है और सभी अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय में नामांकन कराते हुए नियमित स्कूल भेजे। जागरूकता रैली कम्पोजिट विद्यालय जारा से निकलकर जारा गांव, बुद्ध नगर होते हुए पुनः विद्यालय के प्रांगण में संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार ने कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य पशु के समान होता है, और शिक्षा ही विकास की कुंजी है इन तथ्यों से बच्चों को विद्यालय आने पर फोकस किया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के अजीत तालुकदार ने कहा कि विकास तभी होगा जब नीवं मजबूत होगा और नीवं मजबूत के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है, इस पर फोकस करते हुए इस बॉर्डर क्षेत्र के बच्चों के माध्यम से अभिभावक को संदेश दिया कि अपने पाल्य को विद्यालय में नामांकन कराए और बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें। कोतवाली सोनौली के उप निरीक्षक. सौरभ कुमार.ने कहा कि हर बच्चे अपने आस पड़ोस कि उन बच्चों को तलासेंगे जो विद्यालय किन्ही कारणवश नहीं जाते हैं या कभी-कभी जाते हैं। उनको प्रेरित करेंगे और स्कूल की और आने के लिए संवेदित करेंगे। पी जी एस एस दारा सचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के टीम ने कहा कि कार्यक्रम के तहत स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूकता रैली निचलौल, मिठौरा, नौतनवा ब्लाक के चयनित गांव में किया जा रहा है। जिसका मकसद है प्रत्येक 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अपने गाँव के परिषदीय विधालय में दाखिला। इसके लिए उन स्थानों का भी चिन्हीकरण कर आउटरीच किया जा रहा है जहां बच्चे किन्हीं कारणवस से स्कूल नहीं जा पाते हैं, उनके अभिभावक को प्रेरित किया जाएगा की समय पर नामांकन करने पर फोकस किया जा रहा है। इस दौरान पी जी एस एस के सी पी डब्लू सुनील कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तो पुष्पा देवी ने धन्यवाद दिया। सभी को जलपान के उपरांत पुनः बच्चे अपने विद्यालय के दैनिक शिक्षा में जुड़ गए। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल नौतनवा के ए एच टी यु प्रभारी अजीत तालुकदार कम्पोजिट विद्यालय के अरुण कुमार सिंह. दुर्गेश कुमार अमित कुमारऔर उनके समस्त टीम, कोतवाली सोनौली के बाल कल्याण अधिकारी सौरभ कुमार सिंह पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सुनील कुमार, पुष्पा देवी सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।