आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’ के स्लोगन पर पुलिस कर रही काम:- मनोज सोनी
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

- ‘
- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने
किया पर्दाफाश - रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा।। थाना क्षेत्र में हुई चार चोरियों का थाना प्रभारी मनोज सोनी ने सोमवार को खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसपी मनोहर मंडलोई, एएसपी सीताराम और एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में जयसिंह उर्फ छोटे राजा (40) और सूर्यप्रताप उर्फ मनी राजा (23) शामिल हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी के रूपनगर वार्ड नंबर 9 के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात 12 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। चोरी से पहले सुनसान मकान की रेकी करते थे। चोरी के दौरान कपड़े उतारकर किसी सुनसान जगह पर छिपा देते थे। ऐसा इसलिए करते थे ताकि कोई देख ले तो उन्हें गांव का ही कोई व्यक्ति समझे। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान के फूल और हार बरामद किए हैं। इसके अलावा चांदी की 6 जोड़ी पायल, बिछिया और सिक्का भी मिला है। कुल 3 लाख रुपए के जेवरात, 22,500 रुपए नकद, एक कट्टा और कारतूस तथा 3 लाख की कीमत की चार पहिया गाड़ी बरामद की गई है। कुल बरामदगी 6.27 लाख रुपए की है।