ग्राम पंचायत उड़ांगी की स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उड़ांगी एवं शासकीय प्राथमिक शाला उड़ांगी संकुल उड़ांगी विकासखंड मस्तूरी में दिनांक 28 जून 2025 को साला प्रवेश उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत उड़ांगी के सरपंच श्रीमती खगेश्वरी भारती के अध्यक्षता में अतिथि एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंपाबाई पोर्ते श्रीमती अनीता मेरावी उपसरपंच के अध्यक्षता में संपन्न हुआ आज के इस कार्यक्रम में कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, माला पहनकर, मिठाई खिलाकर,
पुस्तक वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत उड़ांगी के सरपंच श्रीमती खगेश्वरी भारती द्वारा नेवता भोज का आयोजन रखा गया था जिसमें खीर पूड़ी जलेबी केला चॉकलेट मिठाई एवं गरमा गरम खाना परोसा गया साथ ही साथ शासन के महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उपस्थित अतिथिगण पालकगण शिक्षक गण एवं बच्चों ने पेड़ लगाया जिसमें मुख्य रूप से नीम अमरुद वाला कटहल बादाम इमली नींबू का पेड़ लगाया गया आज साला प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री बहोरन सिंह राज संकुल समन्वयक उड़ांगी श्री भारत वरकरे प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री अवधेश कुमार मिश्रा शिक्षक श्री खुशीराम भारती, श्री श्रवण जायसवाल, श्रीमती तुलसी, खम्हरिया संकुलसमन्वयक श्री बसंतजयसवाल जेवरा संकुल समन्वयक श्री हिमलेश पाटनवार रोहित पाटनवार श्री अमृतलाल ताम्रे पालकगण श्री अशोक मरावी श्री रिखीराम राज श्री गोरेलाल श्रीमती माधुरी वरकरे श्रीमती लक्ष्मीबाई यादव श्रीमती तिलेश्वरी श्रीमती चंपा बाई श्रीमती मुन्नी यादव श्रीमती संतोषी वरकरे श्री अनिल कुमार अहीर श्री उमेश कुमार यादव श्री निर्मलेश यादव श्रीमती देव कुमारी यादव श्रीमती आशाबाई गोड श्रीमती द्रौपदी राज श्रीमती धनकुंवर श्रीमती गजल बाई श्रीमती अवधाबाई श्रीमती सीमा बाई श्रीमती दुर्गाबाई श्रीमती माहेश्वरीबाई श्रीमती रातरानी राज एवं पालकगण उपस्थित थे।