पटना में व्यवसायी की हत्या पर सियासी भूचाल, प्रशांत किशोर बोले – नीतीश राज में अफसरों का जंगलराज

पटना में व्यवसायी की हत्या पर गरमाई सियासत, प्रशांत किशोर बोले – ‘नीतीश राज में अफसरों का जंगलराज’
पटना। राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। रोहतास के नोखा में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “लालू यादव के शासन में अपराधियों का जंगलराज था, वहीं नीतीश कुमार के राज में अफसरों का जंगलराज कायम हो चुका है।”
प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले लोग लालू राज के अपराध से त्रस्त थे, अब नीतीश राज के अफसरशाही और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार का कोई इकबाल बाकी नहीं रह गया है।
इधर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर मुन्ना और आर.के. मिश्रा पटना पहुंचकर मृतक गोपाल खेमका के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस प्रशासन इसे रोकने में विफल साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित अपार्टमेंट ‘कटारूका निवास’ के बाहर स्कूटी सवार बदमाशों ने 64 वर्षीय व्यवसायी गोपाल खेमका को गोली मार दी थी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए।
इस हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।
बढ़ते अपराधों और गिरती कानून व्यवस्था पर अब बिहार सरकार चौतरफा घिरती नजर आ रही है।