धनबाद हादसा: दो परिवारों के इकलौते वारिस की दर्दनाक मौत, रेमंड शो रूम और मोटर पार्ट्स कारोबारी शोक में डूबे
धनबाद, 5 जुलाई: शनिवार की सुबह धनबाद के राजगंज सिक्स लेन पर हुए भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को हमेशा के लिए गहरे शोक में डुबो दिया। रेमंड शो रूम के मालिक विशाल कृष्णाणी के 24 वर्षीय बेटे साहिल कृष्णाणी और मटकुरिया स्थित मोटर पार्ट्स व्यवसायी हरदयाल सिंह के 25 वर्षीय बेटे अनमोल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।
सड़क पर पलटी कार, डिवाइडर से हुई जबरदस्त टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना सुबह बरवाअड्डा से राजगंज की ओर आ रही हुंडई आई-20 (नं. JH10CT-0014) के अचानक अनियंत्रित हो जाने से हुई। कार बीच सड़क पर पलटती हुई डिवाइडर से जा भिड़ी और फिर एप्रोच रोड पर उलट गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक भीतर ही फंसे रह गए।
मूसलाधार बारिश के बीच चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थाना पुलिस के जमादार सीताराम प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तेज बारिश और संसाधनों की कमी के बावजूद रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब आधे घंटे बाद एनएचएआई की क्रेन मौके पर पहुंची। रस्सियों, रॉड और बांस की सहायता से कार को सीधा किया गया। दरवाजे काटकर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। शवों को धनबाद के एसएनएमसीएच भेज दिया गया।
हादसे के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
अब तक हादसे के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। क्या कार किसी अन्य वाहन से टकराई थी, या हाई स्पीड और ओवरटेकिंग इसका कारण बनी? कहीं यह रेसिंग या ड्राइविंग के दौरान हुई कोई लापरवाही तो नहीं? कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक सुबह-सुबह तोपचांची स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट की ओर जा रहे थे। हालांकि, परिजनों ने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
शहर में शोक की लहर
धनबाद के व्यावसायिक समुदाय में यह खबर आग की तरह फैल गई। साहिल और अनमोल न केवल अपने माता-पिता की एकमात्र उम्मीद थे, बल्कि शहर के जानने-पहचाने चेहरे भी थे। रेमंड शो रूम और मोटर पार्ट्स की दुनिया से जुड़े परिवारों में मातम छा गया है। उनके असमय निधन ने शहर को झकझोर कर रख दिया है।