ब्रेकिंग न्यूज़

कंपनी के शेयर बिजनेस में अपनी मर्जी से मित्र मंडली ने लगाया रुपया अब जान से मारने के दे रहे धमकी

कंपनी के शेयर बिजनेस में अपनी मर्जी से मित्र मंडली ने लगाया रुपया अब जान से मारने के दे रहे धमकी

डीआईजी की चौखट पर युवक विक्की झस्या ने शिकायती पत्र दिया जिसमे बताता की वर्ड फ्लाई लिमि० नामक प्राईवेट कंपनी में जो शेयर बिजनेस का कार्य करती है, वह एक युवक माध्यम से कंपनी में एक लाख रू० इनवेस्ट किया. कंपनी ने 20 माह में दुगना पैसा करने का वादा किया जिस पर विश्वास करते हुए उसने व अन्य मित्रों ने भी उक्त कंपनी में भरोसा करके अपना रुपया इन्वेस्ट किया। सभी ने कंपनी में अपनी मर्जी से उक्त कंपनी में पैसा लगाया था। उक्त कंपनी द्वारा मीटिंग की गयी एवं सेमिनार भी आयोजित किये गये तथा कुछ महीनों तक लगातार सभी लोगों का . पैसा वापस किया किंतु कुछ माह बाद अचानक ही सभी लोगों का पैसा आना बंद हो गया. शिकायती पत्र में बताया की उसके साथ जिन अन्य लोगो ने कंपनी में रुपया इन्वेस्ट किया था अब वही लोग उसको टारगेट कर कंपनी में फसा रुपया देने की व जान से मारने की धमकी दे रहे है. सुबह शाम उसको और उसकी पत्नी को घर व फ़ोन कर धमका रहे है.

Jhansi Uttar Pradesh News @ Reporter VIVEK PANDEY

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button