ब्रेकिंग न्यूज़

बड़ी खबर | जिला प्रशासन सख्त | मातृ और शिशु मृत्यु दर में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश कटनी।

बड़ी खबर | जिला प्रशासन सख्त | मातृ और शिशु मृत्यु दर में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

कटनी।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में मातृ मृत्‍यु दर (MMR) और शिशु मृत्‍यु दर (IMR) को गंभीरता से लेते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोनों विभाग समन्‍वय कर योजनाबद्ध रूप से कार्य करें।

सख्‍त चेतावनी:
कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश दिया कि सर्पदंश के मामलों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, और एंटी-वेनम इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता हर केंद्र पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।

 इस कार्य की निगरानी के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति लिटोरिया को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सर्पदंश पीड़ित को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

🩺स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे स्टाफ की उपस्थिति और ANM व नर्सों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की हिदायत दी गई है।


आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराज़गी
कलेक्टर ने इस अभियान की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि हर दिन कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाए जाएं, साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट CEO जिला पंचायत को सौंपी जाए।


हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान और देखरेख जरूरी
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के घर जाकर जांच और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संस्थागत प्रसव, नियमित जांच और बच्चों के 100% टीकाकरण पर व्यक्तिगत रुचि लेने की सलाह दी।

जुलाई से शुरू हो रहे दस्तक अभियान के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच व पोषण सुधार पर फोकस के निर्देश दिए।


मातृ व शिशु मृत्यु की ऑडिट पर सख्ती
कलेक्टर श्री यादव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह को निर्देशित किया कि मातृ व शिशु मृत्‍यु की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी पर सख्त कार्रवाई हो।


पोषण पुनर्वास केंद्रों और आंगनबाड़ियों पर फोकस
पोषण पुनर्वास केंद्रों में फुल बेड ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने और भर्ती बच्चों के पोषण स्तर की फॉलोअप प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए गए।

आंगनबाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और उन्हें तय मेन्यू के अनुसार ताज़ा पका हुआ भोजन देने के निर्देश भी कलेक्टर ने सख्ती से दिए।

लक्ष्य में पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरों पर कार्रवाई होगी, खासकर मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना की कमजोर प्रगति पर।


 बैठक में उपस्थित रहे:
CEO जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत,
सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा,
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स,
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी,
परियोजना अधिकारीगण।

📣 जिला प्रशासन ने अब लापरवाही पर कसी नकेल, मातओं और बच्चों की जान की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं!

रिपोर्ट: शिवचरण यादव, INDIAN CRIME NEWS
कटनी, मध्य प्रदेश  संपर्क करे 6351573064

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button