
पटना रजिस्ट्री ऑफिस में अचानक गोली चलने से मचा हड़कंप, दो लोग घायल
पटना, गांधी मैदान। गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) में शुक्रवार को अचानक गोली चलने की घटना से अफरातफरी मच गई। हादसे में दो लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि एक सुरक्षाकर्मी की बंदूक से अनजाने में गोली चल गई।
सूचना मिलते ही पटना सिटी की सेंट्रल एसपी दीक्षा घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह घटना दुर्घटनावश गोली चलने की लग रही है। संबंधित गार्ड सुगौली के निवासी हैं और एक प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कार्यालय में नियुक्त किए गए थे।
घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु पीएमसीएच भेजा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें गोली सीधे लगी है या छर्रों से चोट पहुंची है।
इस अप्रत्याशित घटना से कार्यालय में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
अगर आप किसी खास शैली, शब्दों के स्तर (सरल/प्रभावी/पत्रकारीय), या लंबाई में बदलाव चाहते हैं तो बताएं।