बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रहिका प्रखंड के अंचलाधिकारी अभय कुमार और नाजिर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अंचलाधिकारी के पास से 17 हजार और नाजिर के पास से 13 हजार रुपये की घूस की रकम बरामद की गई है।
यह कार्रवाई भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत भूमि रिपोर्ट तैयार करने के एवज में मांगी गई रिश्वत की शिकायत पर हुई। शिकायतकर्ता राहुल कुमार से एक लाख रुपये की घूस की मांग की गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने निगरानी विभाग को दी। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
इस कार्रवाई के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।