Bhopalअपराध

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी महिला के पति ने दहेज की मांग एवं चरित्र संदेह के कारण हत्या को अंजाम दिया

सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
बीते 16 जून को जीआरपी थाना इटारसी क्षेत्रांतर्गत डाउनट्रैक यार्ड रेल्वे स्टेशन पगढाल पर एक अज्ञात महिला की मृत्यु ट्रेन से कट कर हो जाने का एक मेमो डिप्टी एसएस रेल्वे स्टेशन हरदा का प्राप्त होने पर तत्काल एक टीम को महिला स्टाफ के साथ घटनास्थल के मुआयने के लिए भेजा गया। घटना स्थल को देख कर मृतिका का क्षत विक्षत शव देख कर महिला की मृत्यु संदेहप्रद प्रतीत होने से वरिष्ठ अधिकारी रेल इटारसी तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का सभी ने बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव की जांच पंचानमा कार्यवाही कर घटना स्थल से मिले सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया गया एवं शव को पीएम हेतु शासकीय अस्पताल इटारसी मे मरचुरी रूम मे रख कर अज्ञात मृतिका के परिजनो की तलाश करते हुए जीआरपी थाना इटारसी में मर्ग क्रमांक 54/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। मामले की जांच के दौरान घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात महिला उम्र लगभग 22 साल के परिजनो की तलाश हेतु तत्काल प्रकाशन, प्रसारण कर सभी थानो मे अज्ञात महिला के शव के फोटो को सर्कुलेट किए गए एवं अज्ञात महिला के परिजनो की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों को सूरत, भुसावल एवं बिहार की तरफ रवाना किया गया। जांच के दौरान महिला के बारे मे जानकारी इकट्ठा कर रही टीमों में से बिहार की टीम को सफलता मिली महिला जिला बेगूसराय बिहार की थी । परिजनो से जानकारी मिली कि रागिनी अपने पति के साथ जो जिला पटना बिहार का निवासी था उसके साथ सूरत गयी थी। जांच के दौरान सामने आया कि मृतिका की हत्या उसके पति द्वारा की गई थी। जीआरपी थाना इटारसी में असल अपराध क्रमांक 491/25 धारा 103 (1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले के मुख्य संदेही मृतिका के पति की तलाश की गई तलाश के दौरान संदेही पति बख्तियारपुर, जिला पटना बिहार में मिला, पूछताछ पर बताया कि 15 जून को अपनी पत्नी को अपने ससुराल बिहार छोड़ने के दौरान सूरत से भुसावल आए। भुसावल मे एक दिन रुकने के बाद दिनांक 16 जून को दोनों करीब 11 बजे ट्रेन भुसावल कटनी पैसेंजर मे सतना जाने के लिए बैठे।जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पगढाल पहुंची तब उसने अपनी पत्नी को लेकर सामान सहित स्टेशन पगढाल पर उतर गया और स्टेशन के पास पटरी किनारे झाडियो के पास खेत मे जा कर शराब पीने के बाद पत्नी से मायके से मोटरसाईकिल और नगदी 25,000 रूपये लाने तथा लड़को से बातचीत एवं प्रेम प्रसंग चलने के संबंध मे वाद विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर आवेश में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी एवं पहचान छिपाने के मकसद से वहां पटरी से निकल रही चलती मालगाड़ी में रागिनी के शव को डाल दिया जिससे उसका शव ट्रेन से कट गया। आरोपी द्वारा पत्नी का आधार कार्ड एवं फोटो लेडीज पर्स से निकाल कर अपने पास ही रख लिया। और वहां से भागकर पहले सूरत और फिर सूरत से अपने गांव बिहार चला गया। आरोपी को बख्तियारपुर बिहार से पकड़कर थाना जीआरपी इटारसी लाया गया इसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया। मामले में मृतिका नव विवाहित होने से मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के द्वारा की जा रही है। दिनांक 25 जून को आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी को शीघ्र न्यायालय, में पेश किया जायेगा ।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button