
फुलवारीशरीफ, अजीत।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाकपा (माले) ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। पार्टी की “बदलो बिहार, बदलो सरकार” यात्रा गुरुवार को फुलवारी शरीफ प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुँची, जहाँ जनसभाओं के माध्यम से नीतीश सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया।
पुनपुन के नीमा गांव में रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा बघरा रोड होते हुए फुलवारी शरीफ के गंज मोहल्ले में पहुँची। यहाँ प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। जनसभा के दौरान अरवल विधायक ने कहा कि भाजपा-जदयू की मिली-जुली सरकार ने बिहार को विकास की राह से भटका दिया है।
काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ने फुलवारी शरीफ को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे जानबूझकर “आतंक का फुलवारी” कहा गया। इस पर विधायक गोपाल रविदास ने तीखा जवाब देते हुए पूछा – “आख़िर कहां हैं आतंकवादी?”
सभा में पटना जिला सचिव अमर, महानगर महासचिव अभ्युदय, विधायक दल के नेता महबूब आलम समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। यात्रा अनीसाबाद होते हुए बेऊर मोड़ पहुँची, जहाँ मुशहरी के समर्थकों ने कार्यकर्ताओं का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।
इस अभियान में विधायक गोपाल रविदास, रामबली सिंह यादव, महानंद सिंह, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव दास, एआईपीडब्ल्यूए की नेत्रियाँ रीता वर्णवाल, वंदना प्रभा, अमीषा कुमारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जनता से अपील की गई कि वे मौजूदा सरकार की विफलताओं के खिलाफ एकजुट हों और बदलाव के लिए भाकपा (माले) को मज़बूत करें। जनसंघर्ष अभियान को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि भाकपा (माले) आगामी चुनाव में पूरी ताक़त के साथ उतरने को तैयार है।