
फुलवारी शरीफ: फर्जी पार्सल वैन से हो रही थी शराब तस्करी, 1783.8 लीटर विदेशी शराब जब्त, चार धरे गए
फुलवारी शरीफ, अजीत: उत्पाद निषेध इकाई और रामकृष्णा नगर थाना की टीम ने बुधवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। खुफिया सूचना के आधार पर न्यू साईं बिहार कॉलोनी में छापेमारी की गई, जहां एक नकली पार्सल वैन में छिपाकर रखी गई 1783.8 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि पकड़े गए तस्करों ने पिकअप वैन को पार्सल डिलीवरी वाहन की तरह इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देने की योजना बनाई थी। बरामद माल में ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की करीब 200 कार्टन शराब शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामू कुमार (ड्राइवर), मिंटू कुमार, बिरजू कुमार और रजनीश कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी नालंदा जिले के चंडी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले भी शराब तस्करी की गतिविधियों में लिप्त रहा है, और उनसे जुड़े अन्य नेटवर्क की तलाश जारी है।