BhopalLIVE TVमध्यप्रदेश

कोटवार संघ की प्रांतीय बैठक में सामिल हुए मण्डला संगठन के पदाधिकारी

मंडला जिले की खास रिपोर्ट

कोटवार संघ की प्रांतीय बैठक में सामिल हुए मण्डला संगठन के पदाधिकारी

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश 

मंडला। भोपाल के लाल परेड मैदान के पास लाल मैरिज हॉल में मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के आवाहन पर जिला अध्यक्षों एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 20 जून को संपन्न हुई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मण्डला जिला संगठन की ओर से प्रदेश प्रवक्ता शंकर दास पड़वार एवं कुंवर दास धार्वैया सामिल हुए। मध्यप्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा इस प्रांतीय बैठक में कोटवारों की लंबित मांगों को पूरा करने में सरकार की आनाकानी को लेकर गहन चर्चा हुई। ‌बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है,कि शासन के द्वारा कोटवार हित में पूर्व में की गई घोषणाओं के साथ-साथ जायज और लंबित मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किए जाने पर,सरकार के सामने संवैधानिक तरीके से बात रखने जल्द ही विशाल प्रांतीय आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा।जिसके लिए प्रदेश के सभी 38000 कोटवारों को तैयार रहने की अपील की गई है।

Mandla Madhya Pradesh News @ Reporter Indramen Marko

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button