री-डिजाइन होगा भोपाल का नब्बे डिग्री मोड़ वाला रेलवे ब्रिज अपनी अजीब बनावट को लेकर हो रहा पुरे देश में वायरल
डिजाइन बनाने वालों पर होगी कार्यवाही

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
आजकल पुरे देश में वायरल हो रहे भोपाल के ऐशबाग में बने नब्बे डिग्री मोड़ वाले रेलवे ओवरब्रिजवाला खतरनाक टर्निंग वाला हिस्सा फिर से बनाया जायेग।पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के साथ मिलकर इस ब्रिज का पुनर्निर्माण किया जायेगा । अपनी अजीब टर्निंग को लेकर ये ब्रिज पुरे देश में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसके कारण ये सुर्खियों में आ चुका है । इसकी अजीब डिजाइन सोशल मीडिया पर देखकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं । हालांकि यह ब्रिज पूरी तरह से नहीं तोड़ा जायेगा बल्कि इसका केवल वही हिस्सा फिर से ठीक किया जायेगा जो की खतरनाक मोड़ है एवं जहाँ वाहनों के टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त होने की काफी हद तक अधिक संभावना है । इसके अलावा सूत्रों से पता चला है कि इस ब्रिज की डिजाइन तैयार करने वालों पर भी कार्यवाही की जायेगी ।