भारत नेशन: बरेली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: मकान मालकिन संगीता गंगवार निकली सरगना, चार महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार
बरेली। जिले के नवाबगंज क्षेत्र के रिछौला गांव में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश किया। यह रैकेट काशीराम कॉलोनी के पास स्थित एक मकान में संचालित किया जा रहा था। नवाबगंज पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार महिलाओं और एक युवक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 3200 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस को इस रैकेट की जानकारी लंबे समय से मिल रही थी, लेकिन बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना के बाद सीओ गौरव सिंह और थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान जो लोग पकड़े गए, उनमें मकान की मालकिन संगीता गंगवार भी शामिल थी, जो खुद इस अवैध धंधे की मुख्य सरगना निकली।
किराये पर कमरा देकर चल रहा था रैकेट, ऑनलाइन पेमेंट से होता था भुगतान
पुलिस पूछताछ में संगीता गंगवार ने खुलासा किया कि वह अपने मकान में किराए पर कमरे देकर देह व्यापार का धंधा चलाती थी। उसने बताया कि इस नेटवर्क में अन्य महिलाएं भी शामिल थीं जो ग्राहक लाने का काम करती थीं। इनमें देवश्री (42), कमलेश (40), और क्रांति देवी (26) शामिल हैं। ग्राहक से पैसा नकद या फिर फोन पे के जरिए लिया जाता था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान अरबाज (24) निवासी बड़ी बिहार, इज्जतनगर के रूप में हुई है।
सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है और यह जांच भी शुरू कर दी है कि क्या यह गिरोह अन्य जिलों में भी सक्रिय है।
इस पूरे ऑपरेशन में नवाबगंज पुलिस की विशेष टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें सीओ गौरव सिंह, थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, महिला उपनिरीक्षक सरिता चौधरी और आयशा खान सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।