*ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर*
*गोरखपुर जनपद के वन रेंज कैंम्पियरगंज के अंतर्गत जंगल बिहुली चौकी क्षेत्र में कटान जोरो पर, लकड़ी ठेकेदार प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ो को कटवाकर ग्राम सभा मीरपुर में अवैध तरीके से रख कर बाहर सप्लाई किया जाता है ।*
*जंगल कौड़ियां क्षेत्र के आस पास में प्रतिदिन होता है बगैर परमिट के अवैध कटान , वन विभाग के कर्मचारियों के मिलीभगत से ही हो रहे हैं जोरो पर कटान*
*जहां सरकार द्वारा पेड़ो को लगवाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पेड़ो को लगवा रही हैं ।*
*बतादे अवैध कटान की सूचना देने पर हुए पर पहुंचे वन दरोगा ने ही पहले लकड़ी ठेकेदार को सूचना देकर मौक मौके से लड़की हटवाया और पहुंचने पर उसी के घर पर चाय पानी का उपभोग भी किया । …. सूत्र*
*फॉरेस्टर साहब जिसके खिलाफ जांच पड़ताल करने पहुंचे उसी के घर बैठ कर पी रहे हैं है चाय पानी ।….. सूत्र*
*वन दरोगा की मिली भगत से उनके क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है । सूत्रों के अनुसार जंगल बिहुली चौकी क्षेत्र के कुछ कर्मचारी के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेशकीमती और प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ो को कटवाने का कार्य किया जाता है ।*
*वही एक तरफ योगी सरकार पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का अभियान चलाती है लेकिन उनके गृह जनपद में ही वन दरोगा और उनके सहकर्मी की मिलीभगत से अवैध लकड़ी कटान का कारोबार तेरी फल फूल रहा है*