एसडीएम ने निर्माणाधीन तहसील कर्मचारी आवास का किया निरीक्ष
कैंम्पियरगंज के एसडीएम ने शनिवार को कैम्पियरगंज के कुंजलगढ़ में 13.22 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन तीन मंजिला कर्मचारी आवास का औचक निरीक्षण किया। जहां गुणवत्ता की जांच कर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर कार्य पूरा होना चाहिए।
कैम्पियरगंज तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए ढ़ाई एकड़ भूमि पर 13.22 करोड़ की लागत से 9 माह पूर्व आवास निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस आवास में टाइप वन, टाइप टू,टाइप त्री व टाइप फोर श्रेणी के तीन मंजिला आवास बनाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा टाइप वन का एक ब्लाक का कार्य पूरा हो चुका है, दूसरे ब्लाक का कार्य हो रहा है। टाइप फोर व टाइप टू का ग्रीक वर्क पूरा प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। टाइप थ्री
आवास के भूतल, ओवरटैंक व बाउंड्रीवाल का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार,नायब तहसीलदार, लेखपाल गिरिजा दत्त पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।