विभागीय लापरवाही का नतीजा, टूटा नहर का तटबंध
पनियरा/महराजगंज: सिंचाई विभाग (नहर) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण महराजगंज राजवाहा नहर की पटरी टूट जाने से किसानों की कई एकड़ धान का बेहन और सब्जी का फसल जलमग्न हो जाने से बर्बाद हो गई। पानी के बहाव तेज होने के के कारण नहर की पटरी कटान बढ़ रही है।
शनिवार दिन में ग्यारह बजे पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत बैदा के रणजीत सिंह के बागिचे के पास नहर टूट जाने से उमाशंकर मौर्य,बहरैची गुप्ता,कपिल गुप्ता, रणजीत शर्मा, दिनेश त्रिपाठी, समेत दो दर्जन किसानों धान की बेहन पानी डूबकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद भी नहर विभाग के लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।
किसान दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि नहर की पटरी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। समय पर नहर में पानी आता ही नहीं समय के बाद क्षमता से अधिक नहर में पानी चलाई जाती है। जिसके कारण नहर टूटने पर किसानों की मेहनत की कमाई बर्बाद हो जाती है। इस सम्बन्ध में अखिलेश्वर पटेल सहायक अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल बोरी में मिट्टी भर कर टूटे पटरी को भरा जा रहा है। जल्द ही टूटे पटरी को सही कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का बेहन नुकसान हुआ है।