उत्तरप्रदेशछत्तीसगढ़जम्मू/कश्मीरब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीतिराजस्थानराज्य

एसपी, दारोगा, STF के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट… पुलिसवालों ने कराई गोंडा की बिटिया की शादी; भाई की हत्या कर सामान लूट ले गए थे बदमाश

-STF चीफ अमिताभ यश ने शादी का पूरा खर्च उठाया.
-गोंडा पुलिस ने पीड़ित परिवार की बेटी की शादी करवाई.
-CO और महिला पुलिसकर्मी ने भाई-बहन की भूमिका निभाई.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीती रात हुई एक शादी चर्चा में है. इसकी वजह है यूपी पुलिस, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, दुल्हन के भाई की डेढ़ महीने पहले लुटेरों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने लुटेरों के डर से शादी करने से इनकार कर दिया था. जब इस बात का पता अधिकारियों को चला तो उन्होंने गोंडा की इस बेटी की शादी का जिम्मा उठाने का ऐलान किया. स्थानीय पुलिस के साथ STF और यूपी महिला आयोग के लोग इस शादी में ना सिर्फ शरीक हुए बल्कि बढ़ चढ़कर अपना योगदान भी दिया. शादी का पूरा खर्चा STF, पुलिस, महिला आयोग, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह आदि ने उठाया।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button