Bhopal

कई प्रस्तावों व निर्णय के साथ पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

उत्कृष्ट उपचार सुविधाएं सुनिश्चित करने के संभागायुक्त के निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में इलाज कराने आने वाले मरीजों को सुगमता से अच्छी उपचार सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कम्पोजिट भवन परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य समस्त उपाय किए जाएं। संस्थान के लिए क्रय किए जाने वाली सामग्री उत्तम गुणवत्ता की हो तथा शासन के नियमानुसार क्रय की जाए। संस्थान के भवन, उपकरणों के रख-रखाव का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सेवाएं भी उत्कृष्ट हों। संभागायुक्त ने संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। बैठक में प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला, संयुक्त आयुक्त विकास विनोद यादव सहित सभी संबंधित उपस्थित थे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से संस्थान परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम प्राथमिकता से किया जाए। बैठक में संस्थान में इन्डोर स्पोर्टस काम्पलेक्स निर्माण हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया। बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इन्डोर स्पोर्टस काम्पलेक्स में क्रय किए जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो एवं बेडमिंटन कोर्ट आदि का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानदण्डों के अनुरूप किया जाए। प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरण एवं पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का क्रय नियमानुसार किया जाए। बैठक में संस्थान में पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने, संस्थान में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों, शिक्षक, कर्मचारियों आदि की वेतनवृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने, संस्थान चिकित्सालय में दैनिक उपयोग की सामग्रियां क्रय किए जाने, पी एंड टी विभाग में आडियोमेट्री मशीन क्रय, लिफ्ट के एनुअल मेटेनेंस, एक्स रे मशीन की कार्योत्तर स्वीकृति, डीप फ्रीजर क्रय, आदि के संबंध में प्रस्ताव रखे गए तथा निर्णय लिए गए।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button