ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

 कटनी अमकुही स्थित बैराज पहुंचकर जल स्तर का लिया जायजा

कटनी अमकुही स्थित बैराज पहुंचकर जल स्तर का लिया जायजा

 

ग्रीष्म ऋतु में शहर के नागरिकों को निरंतर जलापूर्ती होना आवश्यक

 

नगरपालिक निगम कटनी सीमा के अंतर्गत अमकुही स्थित बैराज पहुंचकर,ग्रीष्म ऋतु के दौरान जल स्तर का जायजा लिया, जल कार्य समिति के अध्यक्ष अवकाश जायसवाल भी रहे मौजूद,विदित है कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान प्रतिवर्ष बैराज के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जाती है । वर्तमान में निगम सीमांतर्गत शहर के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ती निरंतर की जा रही है,मौजूदा स्थिति में पेयजल की कोई समस्या नहीं है, शहर के विभिन्न स्थानों में टैंकरों के माध्यम से भी जलापूर्ति कराई जा रही है।

 

निगम सीमांतर्गत अमकुही स्थित बैराज से शहर में जलापूर्ती की जा रही है ग्रीष्म ऋतु के चलते वर्तमान में जल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है,किन्तु शहर में जलापूर्ती हेतु किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी । जल प्रदाय के उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु के पूर्व आवश्यक्ता पडनें पर जलापूर्ती हेतु पूर्व से योजना तैयार रखें एसी स्थिती उत्पन्न होने पर बनाई गई योजना अनुसार शहर के नागरिकों को जलापूर्ती कराई जा सके,शहर के नागरिकों को पेयजल हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे,साथ ही शहर में की जाने वाली वाटर सप्लाई के निर्धारित समय का ध्यान रखते हुए समय पर वाटर सप्लाई कराए जाने के निर्देश दिए है ।

 

इस दौरान सर्वश्री अवकाश जायसवाल एम.आई.सी सदस्य,पार्षद ओम प्रकाश बल्ली सोनी,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव,मानेन्द्र सिंह कैमिस्ट ,श्री महेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति रही ।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button