ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

जनपद रीठी सीईओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही

कटनी जिले के ग्राम पंचायत खरखरी तहसील रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश में सचिव, सरपंच के पति द्वारा पंचायत में विभिन्न प्रकार के कार्यों में फर्जी बिल लगाकर राशि का अंतरण किया जा रहा है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर ऑफिस कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई जांच करने एडीईओ पुरन चौबे जी आए जांच में बहुत सारे फर्जी बिल पाए गए शिकायतकर्ता ने फर्जी बिल की कॉपी दिखाई और adeo साहब ने खुद ऑनलाइन चेक किया लेकिन जांच एक फॉर्मेलिटी रही क्योंकि सचिव ने बोला ही रहा जांच में जो अधिकारी आयेगे पैसा लेकर सब कुछ सही कर देगे नतीजा ऐसा ही समझ में आया

जनपद रीठी सीईओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही

ग्राम पंचायत खरखरी तहसील रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश में सरपंच, सचिव के द्वारा पंचायत में विभिन्न प्रकार के कार्यों में फर्जी बिल लगाकर राशि का अंतरण किया जा रहा है पंचायत में दिन में ताला लगा रहता है पंचायत में मुखिया महिला सरपंच पदस्त है लेकिन पंचायत का कार्य उनके पति देखते जिसकी जानकारी जनपद सीईओ को कराई गई

यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई जिसमे पहली शिकायत पर कोई जांच में नहीं आया और शिकायत को फोर्स क्लोज कर दिया गया इसके बाद फिर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई फिर भी कुछ नहीं हुआ फिर कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई में आवेदन दिया गया आवेदन नंबर 136हैं जिसमे जांच में पुरन चौबे ए डी ई ओ जांच में बहुत सारे फर्जी बिल पाए गए जिसकी जांच ए डी ई ओ साहब ने खुद ऑनलाइन चेक किया कोई निराकरण नहीं किया गया

सचिव शिकायतकर्ता के घर आए उन्हें बोले कि शिकायत से कुछ नहीं होता जो अधिकारी जांच में आयेगे पैसा लेकर सब कुछ सही कर देगे मैं 30 साल से यही कर रहे हैं कुछ नहीं कर पाओगे

 

फिर कुछ दिन बाद सरपंच शिकायतकर्ता के घर आए और बोले शिकायत नहीं करना इस के बाद सरपंच के परिवार के लोग आए और शिकायतकर्ता को डरा धमका रहे थे कि तुम नहीं मानोगे तो तुम्हारा एक हाथ एक पैर काट डालेंगे तुमको रास्ता निकलना मुश्किल कर देगे और लाठी डंडे लेकर मारने को तैयार रहे और शिकायतकर्ता को बोल रहे है तुम्हें झूठा केश में फसा देगे

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button