ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का अनुपम संगम !
रिपोर्टर राहुल वर्मा देवास मध्यप्रदेश
इकलेरा में स्थित माँ बिजासनी के प्राचीन मंदिर में सोनकच्छ विधायक ड्रा राजेश सोनकर ने माँ के दर्शन कर पूजन-अर्चना की व भगवान खाटू श्याम जी की भजन संध्या में शामिल होकर भक्ति रस के आनद लिए
उन्होंने कहा की –
समाजजनों , पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मेला देखना, उनसे संवाद करना और उनकी खुशियों में शामिल होना—ये सब मेरे लिए एक सुखद अनुभूति रहा।
गांव का मेला सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि ऐसे आयोजन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हैं ।


Subscribe to my channel