Uttarakhand News अभय यादव राजू ड्राइवर राजू तोमर ईकबाल सहित 8 से 10 गुण्डे किस्म के व्यक्तियों को लेकर चौधरी गुफरान अहमद को जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डालना व अगवा करने के पश्चात मारने के इरादे से अन्जाम देना चाहते थे जिसमें वो सफल नहीं हों पायेl

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
आदिल पुत्र युनुस रामपुर सहसपुर का निवासी हैं जो आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील अहमद पुत्र यासीन जमनपुर के कहने पर आदिल पुत्र युनुस अपनी गाड़ी सफेद कलर की स्कॉर्पियो में कुछ बाहरी दबंगई अभय यादव राजू ड्राइवर राजू तोमर ईकबाल सहित 8 से 10 गुण्डे किस्म के व्यक्तियों को लेकर चौधरी गुफरान अहमद को जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डालना व अगवा करने के पश्चात मारने के इरादे से अन्जाम देना चाहते थे जिसमें वो सफल नहीं हों पायेl इसके पश्चात 30 जनवरी 2023 श्रीमान वरिष्ट अधिक्षक को F.I.R. देने के बाद भी सिर्फ पीड़ित को सिर्फ आस्वासन ही दिया गया हैं जो लोग दबंगई व गुण्डा गर्दी व खुले हत्यार लहराते घूम रहें हैं इसमें में पुलिस प्रशासन से पूछना चाहता हूँ की पुलिस प्रशासन ऐसे व्यक्तियो को बढ़ावा दें रहा हैं गरीब व्यक्ति को इन्साफ नहीं मिला अभी तक इसमें मुझें लग रहा हैं की रुपयों को लेकर सैटिंग कर ली गई हैं एक छोटी सी लड़ाई में तो पुलिस बिना रिसीव किये F. I. R. के उठा कर पीटाई तक कर देते हैं और हमारा कैस ईतना गम्भीर होते हुऐ भी पुलिस शान्त हैं अब हम इंसाफ के लीये कहां जायें
इन धाराओं :- 365, 506, 341, 511, 34 के बाद भी आरोपियों को अभी तक ं पकड़ा हैं