Uttar Pradesh News गोंडा इटियाथोक : पुलिस ने जरूरतमंद परिवारों के बच्चों संग मनाई होली, बांटे उपहार
रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह गोंडा उत्तर प्रदेश
पुलिस ने होली की खुशी जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाई। बच्चों को मिष्ठान, रंग, गुलाल व अबीर वितरित कर उनकी होली की खुशियां दोगुनी की। पुलिसकर्मियों को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। होली पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत छुट्टी ना मिले से घर परिवार से दूर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे पुलिसकर्मियों ने इस बार होली की खुशियां जरूरतमंद बच्चों के साथ दोगनी की। पुलिस ने होली की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के एक ईट भट्ठो व गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों के साथ होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा बच्चों को जरूरत की चीजें देकर खुशियां बांटी। पुलिस से उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ पर्व मनाए जाने की पहल की गई है इससे समाज में आपसी प्रेम और बंधुत्व का भाव जागृत होगा। इस मौके पर निरीक्षक राम प्रकाश यादव समेत कई महिला व पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।