उत्तरप्रदेशमनोरंजनराज्य

Uttar Pradesh News वाराणसी प्राचीन नगरी काशी में फूलों की होली संग बाबा के धाम काशी में एक अद्भुत नजारा भक्तों पर बरसे रंग गुलाल और फूल बड़े ही बनारसिया मूड में मना होली

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी गांव कस्बा के लोग ने भी होली को बड़े ही धूमधाम से मनाया गर्भ गृह में रखा परंपरा का मान रंगों में डूबी काशी उड़ाए अबीर गुलाल बाबा भोले को बादाम व दूध की ठंडाई समर्पित की गई, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा को अबीर गुलाल लगाएं गए जोगीरा सा रा रा रा की धुन के साथ महिलाओं पुरुषों बच्चों ने होली का आनंद लिया एक दूसरे को भाईचारे का संबंध निभाते हुए सभी ने अबीर गुलाल लगाएं गले लगे|एक बार फिर काशी को जीवंत होते देख मनमोह मंत्रमुग्ध हो गया है, पूरे शहर में पूरी भव्यता के साथ विस्तार देने का संकल्प लिया, काशी से जुड़े इस खास परंपरा के सूत्रधार माननीय पंजीयन शुल्क स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने इसके लिए आग्रह किया| वाराणसी के जंसा थाना अंतर्गत ग्राम झबरा में बूढ़े बच्चों ने बढ़चढ़ कर दूध ठंडाई का आनंद लिया और होली में अबीर गुलाल उड़ाए एक दूसरे को गले लगाएं, रंग बिरंगी पिचकारी टोपी अबीर गुलाल होली के इस पर्व पर सभी ने अपने शौहर बेकार भाईचारे का परिचय दिया हिंदू धर्म के रीति रिवाज के संग होली मनाया गया आराध्य संग खेली गई होली|

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button