
रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता पर दोस्तों ने की फायरिंग : मौके पर मौत, अस्पताल के बाहर समर्थकों और ग्रामीणों की भीड़ जमा
बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव उर्फ मुन्ना की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले संजय के दोस्त ही थे, जिन्होने मंगलवार देर शाम संजय पर दनादन गोलियां दाग दी, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वारदात के बाद ग्रामीण और परिजन बहरोड़ के कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी ने पंचायतराज चुनाव में वार्ड नंबर चार से जिला पार्षद का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। वहीं संजय यादव की मौत की खबर के बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण और परिजनों की भीड़ जमा है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले आरोपी अजय खोहरी और सुनील सेठी उर्फ बुचिया और संजय आपस में गहरे दोस्त थे, लेकिन आपसी वर्चस्व ओर छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव था। अजय खोहरी संजय के गांव का रहने वाला है और सुनील सेठी हरियाणा के अटेली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।