ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News 17 वर्षीय बालक को बरामद कर सकुशल परिजनों को किया गया सुपुर्दः-

रिपोर्टर सुभाष चंन्द्र सोनभद्र,उत्तर प्रदेश

म्योरपुर 02.11.2024 को समय लगभग 04.00 बजे हरी प्रसाद पुत्र स्व0 रामदेव निवासी ग्राम किरबील थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र द्वारा थाना म्योरपुर पर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र राजा कुमार उम्र लगभग 17 वर्ष दिनांक 01.11.2024 को सायं करीब 16.00-17.00 के बीच नाराज होकर बिना बताये घर से कहीं चला गया है। उक्त सूचना पर थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में अथक प्रयाश से उपरोक्त बालक राजा कुमार को मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन वाराणसी से बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । बच्चे को सकुशल वापस पाकर बच्चे के परिजनों एवं आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । उक्त बच्चे की बरामदगी कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम में का0 सुधीर चौधरी व का0 शिवपूजन द्विवेदी आदि शामिल रहे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button