Odisha News पुरी जिला सिपाक्टाक्रो एसोसिएशन की ओर से 23वीं सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सिपाक्टाक्रो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है
रिपोर्टर मनोज कुमार बलियारसिंह ओडिशा
इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में भुवनेश्वर और महिला वर्ग में कटक चैंपियन रहा। स्थानीय तलबानिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित 23वीं सीनियर इंटर-डिस्ट्रिक्ट सिपकाटैक्रो चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि डॉ. देबेंद्रनाथ तारेई, बिरंची नारायण बिस्वाल, कुना मिश्रा, अरुण कुमार महापात्र, प्रभास सुभादशी मोहंती। जनरल एडिटर ओडिशा सिपेक्टाक्रो एसोसिएशन, पुरी जिला सिपेक्टाक्रो एसोसिएशन के अध्यक्ष संकर्षण परिदा, उपाध्यक्ष सुदर्शन साहू, सतसागर दास और अरुण कुमार महापात्र, जनरल एडिटर राम चंद्र बारिक, संयुक्त संपादक अश्विनी पटनायक, कोषाध्यक्ष रश्मी रंजन पाट, सलाहकार विश्वबंधु दास प्रमुख शामिल हुए। फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में भुवनेश्वर किस रायगढ़ा से क्रमश: 15-11 और 15-09 अंक से तथा महिला वर्ग में कटक से 15-10 और 15-11 अंक से हार गये। इस प्रतियोगिता से ओडिशा की टीम चयनित होगी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जायेगी. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चंद्र परिदा, ललित कुमार, चंदन महराना, सुदीप्त जेना, दीपक महराना, वासिवा मोहंती, शारदा मोहंती, असित पटनायक, रंजन महराणा और मंगराज साहू ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अमी कुमार चंद ने किया.