ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News स्वतंत्रता सैनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल की 111वीं जयन्ती गर्व से मनाई

रींगस तहसील में ग्राम इकाई भी गठित की गई।

ब्यूरो चीफ संजय कुमार मीना झुंझुनूं राजस्थान

रींगस-सीकर। शनिवार को मीना समाज के मातृ-संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के रींगस तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मीना की अध्यक्षता में ग्राम धीरजपुरा-भवानीपुरा में मातृ-संघ के संस्थापक, कौमी एकता समर्थक, मीना जाति के लोकदेवता, समाज के वर्तमान के शिल्पकार, जरायमपेशा व दायरसी नामक काले कानून से मुक्ति दिलाने वाले, आरक्षणदाता, अद्वितीय समाज सुधारक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण झरवाल की 111वीं जयन्ती सामाजिक चेतना दिवस के रूप में श्रद्धा, गर्व और वचनबद्धता के साथ मनाई । संगठन के रींगस तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मीना के बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सैनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल के छायाचित्र पर माल्यर्पण, दीप प्रज्वलन व पुष्पांजली के साथ लक्ष्मीनारायण झरवाल अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा झरवाल साब का नाम रहेगा इत्यादि गगनभेदी नारो से की गई।इसके बाद वक्ताओं ने स्वतंत्रता सैनानी झरवाल के 103 वर्ष के संघर्षमय जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान, मीना जाति को अंग्रेजी हुकूमत के काले कानूनों से यातनाएं झेलकर मुक्ति दिलाने, भारत सरकार से काका कालेलकर समिति की सिफारिशों से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाने, पूरे प्रदेश में भ्रमण कर शराबबंदी व सामाजिक सुधार कराने तथा सामाजिक एकता की मजबूती में योगदान पर बोलते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत बनाये रखने तथा सामाजिक सुधारों को जमीनी स्तर पर लागू कराने में सहयोग का आह्वान किया। समाज के उपस्थित सभी लोगो ने आह्वान की अनुपालना में हाथ खड़े करके वचनबद्धता जताई। तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मीना ने आगे बताया कि मोती डूंगरी रोड़ तथा घाटगेट सरकारी स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता सैनानी झरवाल के नाम पर करने के लिए उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को माँगपत्र भेजा था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अतः मातृ-संघ की जिलाकार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नामकरण की माँग करेगा। आयोजन के दौरान ही धीरजपुरा में मातृ-संघ की ग्राम इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें मनोज मीना अध्यक्ष, राहुल मीना उपाध्यक्ष, दिनेश मीना संगठन मंत्री, महेन्द्र मीना सलाहकार तथा नरेन्द्र मीना कोषाध्यक्ष बनाये गए। कार्यक्रम में रींगस तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर मीना, संगठन मंत्री भगवानसहाय मीना, प्रचार मंत्री मदनलाल मीना इत्यादि समाज की महिलाओं व बच्चों के साथ शामिल हुए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button