Rajasthan News स्वतंत्रता सैनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल की 111वीं जयन्ती गर्व से मनाई
ब्यूरो चीफ संजय कुमार मीना झुंझुनूं राजस्थान
काँवट-सीकर। शनिवार को मीना समाज के मातृ-संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के खंडेला तहसील अध्यक्ष सायरमल मीना की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष सांवरमल मीना के आतिथ्य में काँवट क़स्बे में मीना समाज ने संगठन के संस्थापक, कौमी एकता समर्थक, मीना जाति के लोकदेवता, समाज के वर्तमान के शिल्पकार, जरायमपेशा व दायरसी नामक काले कानून से मुक्ति दिलाने वाले, आरक्षणदाता, अद्वितीय समाज सुधारक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण झरवाल की तहसील स्तरीय 111वां जयन्ती समारोह को चेतना दिवस के रूप में श्रद्धा, गर्व और वचनबद्धता के साथ आयोजित किया । मातृ-संगठन के सीकर एवं नीमकाथाना जिलामहामंत्री बाबूलाल काँवट ने बताया कि आयोजन की शुरुआत स्वतंत्रता सैनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल के छायाचित्र पर माल्यर्पण, दीप प्रज्वलन व पुष्पांजली के साथ लक्ष्मीनारायण झरवाल अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा झरवाल साब का नाम रहेगा इत्यादि गगनभेदी नारो से की गई। तहसील मंत्री हर्षराम मीना ने स्वतंत्रता सैनानी के जीवन पर वंदना गीत प्रस्तुत किया जिस पर लोग आत्मविभोर हो गए। बाबूलाल काँवट ने ऐतिहासिक योगदान पर सम्बोधन में रेखांकित किया गया कि यदि स्वतंत्रता सैनानी झरवाल नहीं होते तो मीना जाति के संरक्षण और वर्तमान की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
आयोजन में समाज के पदाधिकारियों, शिक्षाविदों तथा वक्ताओं ने स्वतंत्रता सैनानी झरवाल के 103 वर्ष के संघर्षमय जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान, मीना जाति को अंग्रेजी हुकूमत के काले कानूनों से यातनाएं झेलकर मुक्ति दिलाने, भारत सरकार से काका कालेलकर समिति की सिफारिशों से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाने, पूरे प्रदेश में भ्रमण कर शराबबंदी व सामाजिक सुधार कराने तथा सामाजिक एकता की मजबूती में योगदान पर बोलते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत बनाये रखने तथा खटून्दरा मीटिंग में सामाजिक सुधारों में लिए गये निर्णयों का तहसील क्षेत्र में पूरी तरह पालना करने का आह्वान किया। समाज के उपस्थित सभी लोगो ने संबोधनों को आत्मविभोर होकर सुना, करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा आह्वान की अनुपालना में हाथ खड़े करके वचनबद्धता जताई। जिलाध्यक्ष साँवरमल मीना ने बताया कि मोती डूंगरी रोड़ तथा घाटगेट सरकारी स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता सैनानी झरवाल के नाम पर करने के लिए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को माँगपत्र भेजा था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अतः मातृ-संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नामकरण की माँग करेगा। आयोजन की व्यवस्था काँवट इकाई के सदस्यों ने की तथा मंच का संचालन कार्यालय सचिव सोहनलाल मीना ने किया । आयोजन में जिला कोषाध्यक्ष सीताराम मीना, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजीलाल मीना, उपाध्यक्ष रामलाल मीना , संगठन मंत्री महेश मीना, काँवट संरक्षक मोहनलाल मीना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाशचन्द मीना, कोषाध्यक्ष नरसीराम मीना, पपुराम मीना, रामोतार मीना, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सोहनलाल मीना, दामोदर, मदन बागड़ी, शिवनारायण, जगदीश, राजू, राकेश, महेन्द्र, इत्यादि कई लोग शामिल हुए।