ब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News गुजरात के पालिताना के खाखरिया गांव में धनतेरस ,दीपावली ,गुजराती नवू वर्ष (बेसतु वर्ष) एवं भाई दूज त्योहार धूम धाम से मनाया गया |

रिपोर्टर विवेक पंड्या गुजरात
देश और दुनिया में बड़ी उत्साह एवं उमंग के साथ दीपावली का त्योहार मनाया गया उसमे छोटे बच्चे से लेकर युवान ,वृद्ध सभी ने अपने तरीके से त्योहार मनाया था उसी बीच गुजरात के पालिताना स्थिति एक छोटा सा गांव खाखरिया में दीपावली से लेकर भाई दूज के त्यौहार उत्साह उमंग के साथ मनाए गए हमारे रिपोर्टर विवेक ने जब गांव में रहने वाली श्री रिंकू पंड्या जी और अमरेली में पढ़ाई एवं जॉब करने वाली श्री डिम्पल पंड्या जी एवं अस्मिता पंड्या जी से पूछा तो उन्होंने बताया गांव में सभी लोग मिल जुल के एक परिवार की भाटी रहते है ,काफी वर्षो से लोगो के बीच जो त्योहार के लिए जो उत्साह रहता है वह देखने को नही मिलता ,गांव की ज्यादातर आबादी बड़े शहरों में रहती है गांव में आने से यहाँ की लोकल दुकानों में थोड़ी भीड़ रहती है