Uttar Pradesh News पुलिस ने निभाया मानवता फर्ज, नहर के पास पड़े बेसुध युवक की बचाई जान
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल यूपी
नौतनवां थाना क्षेत्र के रामनगर नहर में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने उसे उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया रविवार शाम रामनगर नहर में एक युवक बेसुध और अचेत हालत में पड़े होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इलाका भ्रमण के दौरान अड्डा चौकी प्रभारी विवेक सिंह कांस्टेबल अनिल गौड़ को जैसे ही इसकी सूचना मिली,वह तुरंत वहां पहुंच देखा कि युवक नहर में बेहोश पड़ा हुआ है और उसके शरीर में भी चोटे आयी हैं पुलिस ने युवक को नहर से निकाल सड़क के किनारे लेटाया और कीटनाशक जहरीली दवा खाने की आशंका पर नमक का घोल पिलाकर उल्टी कराया युवक की हालत में कुछ सुधार होने के बाद एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार नौतनवां थाना क्षेत्र ग्राम धोतियहवा शत्रुघ्न वरुण (20) पुत्र रामजीत वरुण अचेत हालत में रामनगर नहर में पड़ा था,
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तत्काल मौके पर पहुंच अड्डा चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से पहचान कर परिजनों को बुलाया और एम्बुलेंस की मदद से लक्ष्मीपुर भेजा जहां उसकी ईलाज चल रही है