ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News नाम पता मृतक / टीकाराम उर्फ लूथरा केवट पिता परस केवट 25 साल निवासी मोतीपुर थाना कसडोल

रिपोर्टर आशिफ अली बिलासपुर छत्तीसगढ़

नाम पता आरोपी गण

01/ सुखीराम यादव पिता समरू यादव उम्र 54 साल निवासी मोतीपुर थाना कसडोल
02/ भोजराम यादव पिता सुखी राम यादव 21 साल निवासी मोतीपुर कसडोल
03/ गौरीशंकर यादव पिता सुखी राम यादव 23 साल निवासी मोतीपुर कसडोल
04/ ललित यादव पिता बृजलाल यादव 40 खारी थाना कसडोल
05/ राहुल यादव पिता ललित यादव 19 साल निवासी खरी थाना कसडोल
06/ भागवत यादव पिता तिजउ राम 30 साल निवासी डीघोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर

विवरण _ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में प्रातः एक शव मिला जिसकी शिनाख्त टीकाराम केवट निवासी थाना कसडोल के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। विवेचना क्रम में मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक टीकाराम केवट का गांव की गीता यादव नाम की लड़की से प्रेम संबंध था एवं कल दिनांक 02/11/24 को मृतक अपने मित्र दीपक के साथ दोपहर 12 बजे घर से बाइक में बाहर निकला है। घटना के संबंध में दीपक से पूछताछ करने पर दीपक ने बताया कि लड़की के परिजन लड़की को मृतक से दूर रखने के उद्देश्य से अपने रिश्तेदार भागवत यादव निवासी दिगोरा थाना मूलमूला के यहां भेज दिए थे और कल दिनांक 2 नवंबर 2024 को मृतक अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ ग्राम दीघोरा गया हुआ था। जहां भागवत यादव ,मृतक एवं दीपक को लड़की के साथ देख लिया और अपने घर बुलाकर ले गया। जहां से उसने लड़की के पिता सुखी राम यादव को फोन कर बुलवाया। तब सुखी राम यादव अपने लड़का भोजराम यादव गौरी शंकर यादव एवं अपने रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ ललित की गाड़ी में बैठकर दिगोरा गए और दिगोरा भागवत के घर पहुंचकर दीपक और टीकाराम के हाथ को बांधकर तूफान वाहन में बैठा कर चिल्हाटी जंगल ले गए और दोनों से हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट करने लगे। जहां से मौका पाकर दीपक वर्मा वहां से भाग गया । मामले के आरोपीगण को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने मृतक टीकाराम का अपहरण कर हाथ मुक्के ,डंडे से मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार करने पर उक्त सभी छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना पचपेड़ी एवं थाना कसडोल के अधिकारी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button