ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News मां रतनगढ़ माता मंदिर कुंअर बाबा के दर्शन हेतु पहुंचे 24 से 25 लाख श्रद्वालु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निरंतर व्यवस्थाओं का ले रहे जायजा

रिपोर्टर गोविंद सिंह झा भगुआपुरा मध्य प्रदेश

दतिया 02 नवम्बर 2024/ दतिया जिले की सेवढ़ा तहसील में स्थापित मां रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली की दौज पर प्रतिवर्ष लगने वाले भव्य मेला इस वर्ष भी 1 नवम्बर 2024 से लगातार चल रहा है, जो कि 3 नवम्बर 2024 को समाप्त हो जाएगा जानकारी के अनुसार भव्य मेले में अभी तक लगभग 24 से 25 लाख श्रद्वालुओं ने मां रतनगढ़ माता एवं कुंअर बाबा के दर्शन कर चुके है। आज रात को भी और श्रद्वालुओं के आने की पूरी संभावना है। इस मेले का महत्व इसलिए है कि यहां पर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से अपनी मन्नत मांगता है वह अवश्य पूरी होती है और यहां विशेष कर सर्पदंश से पीडित लोग सर्पदर्शन के बंधन खुलवाने आते है। जो माता के दर्शन के बाद कुंअर बाबा मंदिर पर ठीक होकर पैदल चलकर वापिस जाते है। इस मेले के आयोजन में जिले का पूरा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की मुख्य भूमिका सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने की होती है। जिसमें सभी विभागों के अधिकारीगण/कर्मचारीगण तीन रात कड़ी मेहनत कर अपनी-अपनी डयूटी कर निर्वाह करते है। मेले में कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव प्रभारी अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भूमिजा सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री भरत कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मेले का कलेक्टर श्री माकिन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा निरंतर व्यवस्थाओं को जायजा ले रहे है। विधायक ने ग्राम बरा बुजुर्ग की गौशाला में गोवर्धन पूजा महोत्सव में पूजा कर किया गौ पूजन दतिया 02 नवम्बर 2024/ हिन्दू सनातन धर्म में गौ माता का बहुत महत्व है, हम गौ माता का पूजन हजारों वर्षों से करते आ रहे है। गौ माता पूज्यनीय है, गाय साक्षात भगवान का रूप है। गाय का दूध अमृत के समान है, गाय का घी पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है। गाय के गोबर से हम अपने घर का शुद्धिकरण करते हैं गौ मूत्र से हजारों रोगों का इलाज होता है। इसलिए गौ का संरक्षण करना हमारा धर्म ही नहीं कर्तव्य भी है। गाय की सेवा कर पुण्य लाभ कमायें, जहां मेरी जरूरत समझें में गौ सेवा के लिये सदैव तैयार हूं, यह बात सेंवढा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने ग्राम बरा बुजुर्ग में शासकीय गौशाला पर आयोजित गोवर्धन पूजा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक श्री अग्रवाल ने गोवर्धन भगवान की पूजा की उन्हें 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। तत्पश्चात उन्होंने गौ पूजन किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप दांतरे, श्री डी एस यादव, श्री सुजान सिंह रावत, श्री अमजद खान, श्री पवन पाठक और श्री महेश जाटव उपस्थित रहे। ग्राम के सरपंच श्री कैलाश जाटव एवं जोगिंदर सिंह जाट द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. गोवर्धन दास एवं डॉ अनिल अरगल द्वारा विधायक श्री अग्रवाल से गौ सेवक श्री नीरज गौड़, श्री नवल किशोर जोशी, श्री धर्मेंद्र कुशवाहा, श्री दीपू साहू, श्री धीरेंद्र सिंह राणा, श्री रामवीर बघेल, श्री जितेंद्र कुमार, श्री चंद्र प्रकाश कुशवाहा, श्री सुनील शर्मा, श्री वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, श्री प्रेम कुमार कुशवाहा, श्री हिम्मत सिंह बघेल एवं गौशाला संचालक श्री रविंद्र यादव का शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान कराया गया। इस अवसर पर सर्वश्री हरि सिंह जाट ,सुरेंद्र सिंह जाट ,रघुवीर सिंह जाट, कालीचरण शर्मा, डॉक्टर सत्येंद्र जाट, जोगिंदर सिंह जाट, द्वारका प्रसाद कुशवाहा, प्रभाशंकर शर्मा, कुबेर सिंह जाट ,रामप्यारे परिहार ,भरोसी विश्वकर्मा के अलावा बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।*

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button