ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट मिर्जामुराद थाना गौर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी, मिर्जामुराद थाना गौर मधुकरशाहपुर (मिर्जामुराद) में रविवार की सुबह 9 बजे 20 वर्षीया युवती सोनी बिन्द संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से युवती को फंदे से उतारकर रोहनिया के भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती के परिवार के सदस्यों के अनुसार, घटना के समय उसकी मां चंद्रावती देवी और छोटी बहन सौम्या खेत में काम कर रही थीं। भाई दीपक डाक पार्सल की गाड़ी चलाने गया था और पिता सियाराम सब्जी खरीदने राजातालाब मंडी गए थे। घर लौटने पर मां ने सोनी को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब मां कमरे में गईं, तो देखा कि सोनी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। परिवार वालों ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मौत की खबर सुनकर जब परिवार अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहा था तो किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की सहायता ली। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से 200 मीटर दूर एक खेत तक जाकर रुकने का इशारा किया, जिससे संदेह और गहरा गया।पुलिस के मुताबिक, युवती के चेहरे और ठोड़ी पर चोट के निशान पाए गए हैं। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। वहीं, परिवार द्वारा दी गई तहरीर में सोनी की मौत को आत्महत्या बताया गया है। बताया जा रहा है कि सोनी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, लेकिन पैरालिसिस के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सके।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button